The first phase of the Bengal assembly election is on 27 March. On the last Thursday before the election, all parties have given their full strength. In Bengal, Union Home Minister Amit Shah is also campaigning for the slogan of BJP's 'Asol Poribortan'. They are doing an electoral rally. Shah said that you tell me whether infiltration in Bengal is right? Those intruders are taking your employment, because of them you are not getting rice in the manner. Change the government of Didi, the BJP government will do the work of picking these intruders out.
बंगाल विधानसभा चुनाव का पहला चरण 27 मार्च को है. चुनाव से पहले आखिरी गुरुवार को सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बंगाल में बीजेपी के 'आसोल पोरिबोर्तन' का नारा लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. ताबड़तोड़ चुनावी रैली कर रहे है. शाह ने कहा कि आप मुझे बताइये की क्या बंगाल में हो रही घुसपैठ सही है? वो घुसपैठिये आपके रोजगार ले रहे हैं, उनकी वजह से आपको ढंग से चावल नहीं मिल रहा है. दीदी की सरकार बदल दो, इन घुसपैठियों को चुन चुन कर बाहर निकालने का काम बीजेपी की सरकार करेगी.
#WestBengalElection2021 #AmitShah #oneindiahindi